दिल्ली के उस्मानपुर यमुना खादर इलाके में अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने लाश की शिनाख्त करते हुए कत्ल के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने खुलासा किया कि मृतक के दोस्त ने ही अपने साथी के साथ मिलकर उसका मर्डर किया था.
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक का नाम राजेश था. राजेश के दोस्त सुधीर ने एक बार उसकी पत्नी को फोन किया था. जिसके बाद दोनों के बीच अक्सर बातें होने लगी. बातें कब दोस्ती में और दोस्ती कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला. दोनों ने साथ जीने-मरने के वादे भी कर डाले.
मगर उनके रास्ते में राजेश रोड़ा बना हुआ था. राजेश को इस बारे में पता चला और फिर आए दिन राजेश की अपनी पत्नी के साथ लड़ाई होने लगी. जिसके बाद सुधीर ने अपने साथी समीर के साथ मिलकर राजेश को रास्ते से हटाने का प्लान बना डाला. दोनों ने 30 जनवरी को राजेश को पार्टी के बहाने से शास्त्री पार्क इलाके में बुलाया.
राजेश को शराब पिलाने के बाद दोनों उसे उस्मानपुर यमुना खादर इलाके में ले गए और उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर राजेश की हत्या कर दी. लाश की शिनाख्त न हो पाए इसके लिए आरोपियों ने लाश को जलाने की भी कोशिश की थी. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.