दिल्ली पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से दर्जनों पासपोर्ट और नकदी बरामद की है. पुलिस इस कबूतरबाज गैंग के विदेशी कनेक्शन की भी जांच कर रही है.
दिल्ली के पॉश एरिया में आलीशान दफ्तर से विदेश में नौकरी दिलवाने का बिजनेस चलाया जा रहा था. बिहार-यूपी के कई युवा विदेश में नौकरी का ख्वाब लिए इस दफ्तर में आया करते थे. उन्हें इस बात का जरा भी इल्म नहीं था कि इस आलीशान दफ्तर में विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ ठगी की जा रही हैं. दरअसल यह आरोपियों का कुबूलनामा है, जो पुलिस पूछताछ में सामने आया है.
पुलिस के मुताबिक, गैंग के शातिर ठग खुलेआम इश्तेहार देकर कबूतरबाजी का काला कारोबार कर रहे थे. इनके निशाने पर खासतौर से वो युवा रहते थे, जो नौकरी की तलाश में थे. युवाओं को दुबई समेत कई देशों में नौकरी दिलाने का लालच देकर यह गैंग उनसे मोटी रकम ऐंठ लेता था. कालकाजी थाने में इस गैंग की कई शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने इनके दफ्तर में छापा मारा.
आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि यह गैंग अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका हैं. पुलिस के मुताबिक, यह शातिर गैंग पीड़ितों से उनके पासपोर्ट और कैश ले लिया करता था. जिसके बाद उन्हें विदेश में नौकरी का महज ख्वाब बेचा जाता था. पुलिस ने गिरफ्त में आए ठगों के पास से 48 पासपोर्ट और 3 लाख रूपये कैश बरामद किया है.
पुलिस उन सभी लोगों से बातचीत कर रही है जिनके पासपोर्ट इन कबूतरबाजों के पास से बरामद हुए हैं. पुलिस पकड़े गए चारों ठगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस इनके विदेशी कनेक्शन की भी जांच कर रही है.