दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो बीमा कंपनियों के नाम पर कॉल सेंटर के जरिए ठगी को अंजाम देता था. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 24 लाख रुपये की ठगी के एक मामले का खुलासा किया है.
पुलिस के मुताबिक, बेंगलुरु के रहने वाले अरुण कुमार ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस को ठगे जाने की शिकायत की थी. अरुण ने पुलिस को बताया कि जीवन बीमा निगम के नाम पर कुछ लोगों ने उनसे करीब 24 लाख रुपये ठग लिए हैं. आरोपियों ने बीमा मैच्योर और प्रॉफिट इन्वेस्टमेंट करवाने के लिए अरुण को कॉल सेंटर के अलग-अलग नंबरों से कई बार फोन किए थे.
अरुण ने ठगों की बात में आकर तकरीबन 24 लाख रुपये इन्वेस्ट भी किए. जब अरुण को लगा कि वह ठगा गया है तो उसने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने जांच शुरू की तो नोएडा और हिमाचल के ऊना में दो कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई, जहां से अरुण को फोन किया गया था.
पुलिस ने इन फर्जी कॉल सेंटर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं और जल्द अमीर बनने की चाहत में ठगी के इस धंधे में उतर आए थे. बताते चलें कि इन फर्जी कॉल सेंटर में 102 फोन लाइन थी, जिनका इस्तेमाल ठगी के इस गोरखधंधे में किया जाता था.
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभी तक इन्होंने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया हैं. साथ ही इनके गैंग में और कितने लोग शामिल हैं.