दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने एक ऐसे गिरोह पर नकेल कसी है, जिसे महज 5 मिनट में कार चोरी करने में महारत हासिल थी. टीम ने गिरोह के 6 सदस्यों को यूपी के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्यों ने मुजफ्फरनगर में एक गोदाम बना रखा था, जहां चोरी की गाड़ियां और स्पेयर पार्ट्स रखा जाता था. दिल्ली से चोरी की गई गाड़ियों को गोदाम लाया जाता था, जहां यह लोग गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स अलग-अलग कर देते थे. इस काम को अंजाम देते हुए आरोपी महज एक घंटे में गाड़ी का नामो-निशान मिटा दिया करते थे.
पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 7 लग्जरी गाड़ियां और 24 गाड़ियों के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए हैं. पुलिस की माने तो गिरोह के सभी सदस्यों को कार चोरी में खास महारत हासिल थी. यह लोग महज 5 मिनट में किसी भी गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया करते थे. फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.