दिल्ली पुलिस ने लुटेरों के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को लूटने के लिए सोलह श्रृंगार करता था. इस गैंग के अपराधी लूटपाट के लिए रास्ते में लड़की बनकर खड़े हो कर लोगों से लिफ्ट मांगते. जो इनके मोहजाल में फंसता, उसे लूट लेते थे. पुलिस ने इस गैंग के सभी शातिरों को हिरासत में ले लिया है.
जानकारी के मुताबिक, इस गैंग का एक सदस्य काफी दुबला-पतला है. उसकी आवाज भी लड़कियों जैसी ही थी. इसका फायदा उठाते हुए वह हर शाम पूरी तरह सज-संवर कर दिल्ली के सुनसान इलाकों में खड़ा हो जाता. लोगों से लिफ्ट मांगता. जो भी गाड़ी रोककर लिफ्ट देता उसे सभी बदमाश मिलकर लूट लेते थे.
पुलिस ने बताया कि यह गैंग पिछले कई महीनों से सक्रिय था. इसने लोगों को अपने जाल फंसाकर लूट की कई वारदात को अंजाम दिया है. एक दिन सुराग मिलते ही पुलिस ने आठ लूटेरों को धर दबोचा. इनके पास से 14 मोबाइल फोन और लूट के सामान को कब्जे में ले लिया गया है. केस दर्ज करके कार्रवाही की जा रही है.