scorecardresearch
 

दिल्ली: सलाखों के पीछे 'हाईवे के लुटेरे', ऐसे लूटते थे ट्रक

कुछ दूर जाकर बदमाश दोनों को एक सुनसान जगह फेंक ट्रक लेकर फरार हो गए. देवेन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस से इस संबंध में जानकारी ली.

Advertisement
X
पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के 6 बदमाश
पुलिस के हत्थे चढ़े गिरोह के 6 बदमाश

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने हाईवे पर हथियारों के बल पर ट्रक लूटने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह काफी समय से दिल्ली-हरियाणा में सक्रिय था. इस गिरोह के 6 सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. फिलहाल केस दर्ज कर बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों देवेन नामक ट्रक ड्राइवर पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि वह सामान से लदा ट्रक लेकर भिवाड़ी के लिए निकला था, तभी हाईवे पर उसे एक गाड़ी ने ओवरटेक कर रोक लिया. गाड़ी से निकले बदमाशों ने गन पॉइंट पर उसे और उसके साथी को रस्सी से बांध दिया.

कुछ दूर जाकर बदमाश दोनों को एक सुनसान जगह फेंक ट्रक लेकर फरार हो गए. देवेन की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने हरियाणा पुलिस से इस संबंध में जानकारी ली. जिसके बाद पुलिस को इसी तरह की कई वारदातों के बारे में पता चला. पुलिस ने गिरोह की तलाश शुरू की. शुक्रवार को एक मुखबिर ने इस गिरोह के कुछ लोगों को दिल्ली के रूचि विहार में घूमता देखा.

Advertisement

इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस रूचि विहार पहुंची और गिरोह के 6 बदमाशों को धर दबोचा. पूछताछ के दौरान पुलिस को बदमाशों के उन ठिकानों के बारे में भी पता चला, जहां वह लूट का सामान रखते थे. पुलिस बदमाशों से गिरोह द्वारा अंजाम दी गई वारदातों के बारे में पता लगा रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement