scorecardresearch
 

दिल्ली: अपराध पर पुलिस कमिश्नर के दावों की खुली पोल, 13 दिन में 11 वारदातें

दिल्ली में लगातार हत्या, लूट, स्नैचिंग की खबरें और वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आते जा रहे हैं. पिछले 13 दिन में ही 11 आपराधिक वारदातें हुई हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक (फाइल फोटोः आज तक)
दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक (फाइल फोटोः आज तक)

Advertisement

  • कमिश्नर ने कहा था- कम हुआ अपराध
  • पिछले 13 दिनों में हुईं 11 वारदातें

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने एक दिन पहले ही दावा किया था कि दिल्ली में स्ट्रीट क्राइम में पिछले 2 साल में 25 फीसदी की कमी आई है. रॉबरी और स्नेचिंग में भी कमी आई है. कमिश्नर के दावों की पोल लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं और सामने आ रही उन घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज से खुल रही है.

दिल्ली में लगातार हत्या, लूट, स्नेचिंग की खबरें और वारदातों के सीसीटीवी फुटेज सामने आते जा रहे हैं. पिछले 13 दिन में ही 11 आपराधिक वारदातें हुई हैं. 23 सितंबर को ओखला में महिला पत्रकार से स्नेचिंग और सागरपुर में लूट के दौरान युवक की हत्या का सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया है. अभी हाल में हुई वारदातों को भी देखें तो कमिश्नर साहब का दावा खोखला नजर आता है.

Advertisement

हाल में हुई वारदातें

26 सितंबर- सागरपुर में लूटपाट के विरोध में युवक की हत्या, आरोपी फरार

25 सितंबर- केशवपुरम इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने की 20 लाख की लूट, बदमाश फरार

24 -25 सितंबर- जामिया इलाके में छात्र की धारदार हथियार से जमकर पिटाई

24 सितंबर- द्वारका में प्रॉपर्टी डीलर की फरार गैंगस्टर नंदू ने की हत्या, एक गिरफ्तार, नंदू फरार

23 सितंबर- ओखला में बाइक सवार बदमाशों ने की लड़की से फोन स्नेचिंग, आरोपी फरार

22 सितंबर- ग्रेटर कैलाश में महिला पत्रकार के साथ लूटपाट, आरोपी फरार

22 सितंबर- अक्षरधाम मंदिर के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग, बदमाश फरार

21 सितंबर- मधु विहार में बुजुर्ग महिला की बदमाशों ने की हत्या, आरोपी फरार

19 सितंबर- कनॉट प्लेस में पति-पत्नी से बदमाशों ने की स्नेचिंग, पत्नी घायल, आरोपी फरार

16 सितंबर- प्रगति मैदान इलाके में बस स्टैंड पर खड़ी सब इंस्पेक्टर की पत्नी से स्नेचिंग, बदमाश फरार

14 सिंतबर- ज्योतिनगर में घर के बाहर लूट के इरादे से बुजुर्ग की हत्या, आरोपी फरार

Advertisement
Advertisement