scorecardresearch
 

दिल्ली: कैंट इलाके में मिला पुलिस कांस्टेबल का शव, 28 जून से था लापता

दिल्ली के कैंट इलाके में एक पुलिस कांस्टेबल की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली है. शव प्रिंस सोंलकी नाम के एक शख्स का है. कांस्टेबल 28 जून से ही लापता था.

Advertisement
X
28 जून से लापता था पुलिसकर्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
28 जून से लापता था पुलिसकर्मी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisement

  • 28 जून से लापता था पुलिसकर्मी
  • लापता होने की दर्ज है FIR
दिल्ली के कैंट इलाके में बुधवार को एक पुलिसकर्मी की लाश बरामद हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक शख्स की लाश पेड़ से लटकी हुई थी. शव की शिनाख्त प्रिंस सोलंकी के तौर पर हुई है.

पुलिस ने जांच में यह पता लगाया है कि प्रिंस सोलंकी की तैनाती दिल्ली पुलिस की सातवीं बटालियन में कांस्टेबल के पद हुई थी. कांस्टेबल 28 जून से ही लापता था.

कांस्टेबल की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पालम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने मृतक कांस्टेबल का शव पोस्टमार्टम के लिए डीडीयू अस्पताल भेजा है.

पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि मृतक कांस्टेबल प्रिंस सोलंकी ने आत्महत्या की है, या उसकी हत्या की गई है. अभी तक कुछ तस्वीर साफ नहीं हो सकी है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन की कोशिश कर रही है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

Advertisement
Advertisement