दिल्ली में एक वांटेड अपराधी को पकड़ने गई स्पेशल सेल की टीम के एक कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गई. गोली दुर्घटनावश खुद उसी की सर्विस राइफल से चली थी.
यह वारदात दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 21 इलाके की है. जहां एक गुप्त सूचना मिलने के बाद बुधवार तड़के वांटेड अपराधी सोनू पंडित की तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात एक कांस्टेबल आनंद खत्री की एके 47 राइफल से दुर्घटनावश गोली चल गई.
गोली लगने से दिल्ली पुलिस के जवान 32 वर्षीय आनंद खत्री की मौके पर ही मौत हो गई. आनंद खत्री को 2015 के अंत में स्पेशल सेल की दक्षिण-पश्चिम इकाई में तैनात किया गया था. घटना के बाद खत्री के परिवार को सूचना दी गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
जिस वांटेड बदमाश सोनू पंड़ित की तलाश में पुलिस जुटी थी, वह दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली के हिस्ट्रीशीटर रविंदर भोलू का करीबी माना जाता है. उसके खिलाफ दिल्ली में कई मामले दर्ज हैं. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा है.
विशेष पुलिस आयुक्त (स्पेशल सेल) अरविंद दीप ने बताया कि ऑपरेशल के दौरान आनंद खत्री ने दुर्घटनावश अपनी एके 47 राइफल से गोली चला दी और गोली उसे ही जा लगी. टीम के अन्य सदस्यों ने उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.