दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल के प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. कांस्टेबल ने प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर उसे जान से मारने की कोशिश की. घायल प्रॉपर्टी डीलर को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया है.
हौजखास स्थित शाहपुरजट गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर का नाम गजेंद्र पवार (30 वर्ष) है. गजेंद्र का बड़ा भाई दिल्ली पुलिस की सायबर सेल में बतौर सब इंस्पेक्टर तैनात है. दरअसल आरोपी कांस्टेबल सूरजभान का परिवार भी इसी गांव का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, घटना कार हटाने को लेकर हुई थी.
कार हटाने की बात को लेकर गजेंद्र और सूरज के बीच कहासुनी हो रही थी कि तभी गजेंद्र ने सूरज को धक्का दे दिया. सूरज जमीन पर गिर पड़ा. गुस्से में आगबबूला सूरज ने अचानक चाकू निकाला और गजेंद्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. गजेंद्र के परिजनों की माने तो सूरज के दो रिश्तेदारों ने भी वारदात में सूरज का साथ दिया था.
खून से लथपथ पड़े गजेंद्र को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. गजेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल सूरजभान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूरज के साथ वारदात में शामिल उसके रिश्तेदारों की तलाश में जुटी हुई है. मामूली झगड़े के खूनी रंजिश में बदलने की घटना से स्थानीय लोग बेहद सकते में हैं.