दिल्ली के बदरपुर इलाके में रोड रेज की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक मामले में आरोपियों ने पहले एक बाइक सवार को बुरी तरह से मारा और लूटपाट कर फरार हो गए. उनको पकड़ने गए पुलिसवालों को भी उन्होंने बुरी तरह से पीटा और एक हेड कांस्टेबल को चाकू मारकर फरार हो गए. हेड कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जैतपुर ज्ञान मंदिर रोड पर पर परिवार के साथ रहने वाले सीतारा सोनिया विहार इलाके में जींस का काम करता है. सोमवार और मंगलवार की रात ढाई बजे दोस्त से मिलकर फरीदाबाद से जैतपुर रोड पर एनटीपीसी गेट नंबर-3 के आगे टीवीएस शोरूम के आगे पहुंचा. इस बीच गलत दिशा से आ रही बेलगाम कार से वह बाल-बाल बचा. उसने चालक को कार ठीक तरह से चलाने के लिए कहा तो उन लोगों ने उसे रोक लिया.
कार से उतरकर एक युवक ने उसकी बुरी तरह से पिटाई की, जबकि दूसरे ने उसके पास रखे 1200 रुपये और आधार कार्ड लूटकर धमकी देकर फरार हो गए. पीड़ित ने कार कार का नंबर नोट कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया. पीसीआर वैन पर कांस्टेबल ताराचंद और हेड कांस्टेल संजय मीणा तैनात थे. उनको तैजपुर पहाड़े मोहन बाबा नगर पर झगड़े की कॉल मिली. उनको एक स्कूल के सामने आरोपियों की कार दिखाई दे गई.
पुलिस ने उनका पीछा किया. कार में छह से सात युवक बैठे थे. हेड कांस्टेबल संजय वैन से उतरकर कार तक पहुंचे. अंदर बैठे एक युवक के हाथ में प्लास्टर चढ़ा हुआ था. कांस्टेबल ताराचंद ने बीच-बचाव कराने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिसवालों को लात घूंसों से बुरी तरह से मारा. जीतू ने चाकू निकाला और संजय मीणा के पेट में चाकू घोंप दिया. इसके बाद वे फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.