scorecardresearch
 

दिल्लीः पुलिस कांस्टेबल को चाकू मार कर फोन लूटा

दिल्ली में जनता की सुरक्षा का जिम्मा सम्भालने वाले पुलिसकर्मी भी अब अपराधियों से सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. कांस्टेबल को चलती बस में चाकू मारकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली में जनता की सुरक्षा का जिम्मा सम्भालने वाले पुलिसकर्मी भी अब अपराधियों से सुरक्षित नहीं हैं. दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को बदमाशों ने अपना शिकार बना लिया. कांस्टेबल को चलती बस में चाकू मारकर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

यह वारदात दिल्ली के वसंत विहार इलाके की है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़ित कांस्टेबल की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है. वह परिवार के साथ राजनगर पार्ट-टू पालम विहार में रहता है. वह इस वक्त ट्रैफिक पुलिस में साकेत कोर्ट की प्रोसेक्शन ब्रांच में तैनात है.

शुक्रवार की सुबह करीब सवा आठ बजे कांस्टेबल अजीत सिंह पालम से डीटीसी की बस 764 में बैठकर साकेत कोर्ट आ रहे थे. जैसे ही उनकी बस मुनिरका बस स्टैंड के पास पहुंची. तभी एक बदमाश उनकी जेब से मोबाइल निकालने लगा. अजीत सिंह ने इसका विरोध किया तो उसके दो साथी भी वहां पर आ गए. इस दौरान बदरपुर इलाके के कुख्यात बदमाश विनोद ने चाकू निकाल कर अजीत पर हमला कर दिया.

Advertisement

अजीत लहूलुहान होकर बस में गिर पड़ा. इसके बाद बदमाशों ने बस चालक पर भी चाकू तान दिया और बस को जबरन सड़क किनारे रुकवा दिया. तीनों आरोपी बस से उतरकर फरार हो गए. लोगों की मदद से घायल कांस्टेबल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिसकर्मी पर हमले की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. इसी बीच एटीएस को सूचना मिली कि पुलिसवाले पर हमला करने वाले बदमाश शनिवार को भी एक चलती बस में वारदात को अंजाम देने वाले हैं. शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी विनोद उर्फ बल्ली को एक बस में मुनिरका फ्लाईओवर से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कांस्टेबल अजीत पर हमले के दौरान इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है. अब पुलिस विनोद से पूछताछ कर उसके दो फरार साथियों की तलाश कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement