scorecardresearch
 

दिल्ली में अपराधी बेखौफ, स्नैचरों का पीछा कर रहे कांस्टेबल का मर्डर

शहीद कांस्टेबल दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-5 के पुलिस पिकेट पर तैनात थे. बवाना के इस इलाके में आसपास भीड़ ज्यादा नहीं थी. जिस वक्त लुटेरे रेहड़ी लगा रही महिला से लूटपाट कर रहे थे, तब भी आसपास काफी सन्नाटा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
X
जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

Advertisement

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शुक्रवार को लुटेरों की गोली से दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि लुटेरे एक महिला की चेन छीनकर भाग रहे थे. कांस्टेबल ने उन्हें रोकने की कोशिश की, इसी दौरान लुटेरों ने भागने की कोशिश में कांस्टेबल को गोली मार दी.

क्या है पूरा मामला? लुटेरे रेहड़ी पटरी लगा रही महिला से लूटपाट कर भाग रहे थे. महिला मदद के लिए चिल्ला रही थी. तभी कांस्टेबल आनंद कुमार ने लुटेरों को भागते देखा. कांस्टेबल ने उनका पीछा करते हुए दो लुटेरों को पकड़ लिया. इसी बीच तीसरे लुटेरे ने गोली चला दी. गोली कांस्टेबल के सीने में लगी, इसके बाद भी वह लुटेरों का सामना करते रहे. बदमाशों ने हेलमेट से भी कांस्टेबल पर वार किए और फरार हो गए. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घायल कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

शादबाद डेयरी थाने में थे पोस्टेड
शहीद कांस्टेबल दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर-5 के पुलिस पिकेट पर तैनात थे. बवाना के इस इलाके में आसपास भीड़ ज्यादा नहीं थी. जिस वक्त लुटेरे रेहड़ी लगा रही महिला से लूटपाट कर रहे थे, तब भी आसपास काफी सन्नाटा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Advertisement