दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शनिवार रात अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया. दिल्ली के गाजीपुर इलाके से हथियारों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम साजिद और दीपक साहू है. यह दोनों बिहार के मुंगेर से शनिवार को मालदा एक्सप्रेस से 40 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल लेकर दिल्ली आ रहे थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर गाजीपुर इलाके से दोनों को धर दबोचा.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपियों ने बताया कि वह लोग ट्रेन के एसी कोच में हथियारों की तस्करी किया करते थे. यह लोग मुंगेर से सस्ते दामों पर पिस्टल लेकर आते थे और दिल्ली-एनसीआर में उन्हें मोटे दामों पर बेच दिया करते थे.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी दीपक अभी तक 400 से ज्यादा अवैध हथियारों की सप्लाई कर चुका है. पुलिस से मिले आंकड़ों के अनुसार, इस साल जनवरी से अभी तक करीब 190 पिस्टल बरामद हो चुकी हैं. वहीं साल 2016 में दिल्ली पुलिस ने 500 से ज्यादा अवैध हथियार पकड़े थे और 22 लोगों को अरेस्ट किया था.