अपनी ही शिष्या द्वारा लगाए गए रेप के आरोप में फंसे जाने-माने ज्योतिषाचार्य और धर्मगुरु दाती महाराज पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम छानबीन के लिए राजस्थान स्थित उनके आश्रम पहुंची.
राजस्थान के पाली में सुजात रोड पर दाती महाराज का यह आश्रम बना हुआ है. सर्च ऑपरेशन के लिए पहुंची क्राइम ब्रांच टीम के साथ दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला भी मौजूद है.
पीड़िता ने दाती महाराज पर दो साल पहले दिल्ली के आश्रम में स्थित मंदिर के अंदर और राजस्थान के इस आश्रम में दो बार रेप करने का आरोप लगाया है. दाती महाराज के अलावा उसके चार अन्य चेलों पर भी जुर्म में संलिप्त होने का आरोप है.
Rajasthan: Crime branch of Delhi police arrive at Alawas Ashram of self styled godman Daati Maharaj in Pali, in connection with the investigation of rape case against him. pic.twitter.com/HcY6AhLKCr
— ANI (@ANI) June 16, 2018
इससे पहले दिल्ली के साकेत कोर्ट द्वारा सर्च वारंट जारी किए जाने के बाद दाती महाराज के दिल्ली स्थित आश्रम की भी तलाशी ली गई थी और आश्रम में रहने वाले लोगों से पूछताछ भी की गई थी.
'दिल्ली स्थित दाती महाराज के आश्रम में है गुफा'
इससे पहले क्राइम ब्रांच की टीम गुरुवार को दिल्ली के छतरपुर स्थित दाती महाराज के आश्रम में छानबीन के लिए पहुंची थी. पीड़िता के साथ पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 2 घंटे तक पूरे आश्रम का मैप बनाया. आश्रम में कितने सेवादार हैं, कितने अंदर-बाहर आने-जाने के दरवाजे हैं, CCTV कैमरे कहां-कहां लगे हैं, इसकी जांच की गई.
साथ ही साथ पीड़िता ने बताया था कि आश्रम में एक गुफा भी बनी हुई है. क्राइम ब्रांच को अंदर कोई गुफा तो नहीं हां, एक होल जैसी चीज जरूर मिली है. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि दाती महाराज ने इसी आश्रम में करीब 2 साल पहले हैवानियत का खेल खेला था. क्राइम ब्रांच ने उन तमाम जगहों को पहचानने की कोशिश की जहां पीड़िता को तमाम तरीके की यातनाएं दी गई थीं.
Crime branch of Delhi police arrive at Rajasthan's Sojat Road police station in connection with the investigation of rape case against self styled godaman Daati Maharaj. The victim and her father are also present at the station. pic.twitter.com/qaQQHtLoCv
— ANI (@ANI) June 16, 2018
फरार दाती महाराज ने 'आजतक' को दिया एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
रेप केस दर्ज होने के बाद से दाती महाराज फरार चल रहे हैं और अब तक पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई है. लेकिन 'आजतक' दाती महाराज से संपर्क करने में सफल रहा. दाती मदन महाराज ने आजतक को दिए इंटरव्यू में इस पूरे वाकये को लेकर एक नई थ्योरी सामने रख दी है.
दाती महाराज की मानें, तो वह इस मामले में न सिर्फ बेक़सूर हैं, बल्कि इसके पीछे उन्हीं के चेलों की रुपये-पैसों को लेकर चल रही अंदरूनी लड़ाई है, जिसमें वह बुरी तरह से उलझ गए हैं. हालांकि खुद को बेकसूर बता रहे दाती महाराज पुलिस से जरूर छिपते फिर रहे हैं.
हालांकि दाती महाराज ने खुद ही पुलिस के पास जाने बात कही है. उन्होंने कहा, 'मैं भगोड़ा नहीं हूं. कोर्ट तय करे दोषी हूं या निर्दोष. सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी. रेप की तारीखों की जांच करूंगा. मुझे धमकी दी जा रही थी. दोषी हूं तो फांसी दे दो .
सामने आया दाती महाराज का सबसे बड़ा राजदार
कानूनी पेंच में फंसने के साथ दाती महाराज के चेले भी अब उनके खिलाफ हो गए हैं. दाती महाराज ने अपने जिस चेले पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया था, आज वो शख्स सामने आ गया है.
सचिन जैन नाम के इस शख्स का कहना है कि दाती महाराज ने खुद उसके पैसे का घपला किया है. इतना ही नहीं सचिन जैन ने यह भी आरोप लगाया है कि दाती महाराज ने उसे आत्महत्या करने के लिए उकसाया भी था.
कभी दाती महाराज के सबसे बड़े राजदार रहे सचिन जैन ने दाती महाराज के लिए कहा कि पहले वह किसी और का नाम ले रहे थे. अब वह मेरा नाम ले रहे हैं. इसे कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि.