scorecardresearch
 

दिल्लीः क्राइम ब्रांच ने किडनैपिंग केस के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के पूर्व काउंसलर और बिजनेसमैन शंभू वर्मा के बेटे कार्तिक की किडनैपिंग का मामला सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपी
क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आरोपी

Advertisement

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के पूर्व काउंसलर और बिजनेसमैन शंभू वर्मा के बेटे कार्तिक की किडनैपिंग का मामला सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के पूर्व काउंसलर और बिजनेसमैन शंभू वर्मा के बेटे कार्तिक की किडनैपिंग के मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, 27 सितंबर को कार्तिक अपनी बीएमडब्ल्यू कार में सवार होकर कॉलेज जा रहा था. रानीबाग के पास बाइक सवार दो लोग वहां आए.

बाइक सवारों में से एक शख्स ने दिल्ली पुलिस और दूसरे ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. उन्होंने कार्तिक की गाड़ी रूकवाई और कार्तिक से कहा कि उसने सिग्नल ब्रेक किया है. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने कार्तिक को किडनैप कर लिया. किडनैपर्स कार्तिक को उसी की बीएमडब्ल्यू कार में राजस्थान समेत कई जगहों पर ले गए.

Advertisement

किडनैपर्स ने कार्तिक के परिजनों से 50 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. जिसके बाद 1 करोड़ रुपये देने पर कार्तिक को छोड़ दिया गया. इस दौरान कार्तिक को नशे के इंजेक्शन भी दिए गए और किडनैपर्स कार्तिक के वीडियो बनाकर उसके परिजनों को व्हाट्सएप पर भेजते रहे.

फिरौती की रकम दिए जाने के बाद मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने मामले की तफ्तीश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास के कार्तिक की कार समेत 3 कारें, पुलिस की वर्दी और कुछ इंजेक्शन बरामद किए हैं.

क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में अभी 8 लोग फरार हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम लगातार जगह-जगह दबिश दे रही है.

Advertisement
Advertisement