scorecardresearch
 

एएपी ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) ने आरोप लगाया है कि कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत के मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास हो रहा है और दिल्ली पुलिस जानबूझकर कुछ साबित करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी

अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (एएपी) ने आरोप लगाया है कि कांस्टेबल सुभाष तोमर की मौत के मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास हो रहा है और दिल्ली पुलिस जानबूझकर कुछ साबित करने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

एएपी ने एक बयान में कहा कि तोमर की मौत को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों एवं राम मनोहर लोहिया अस्पताल के बयानों तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बहुत अंतर है.

पार्टी ने कहा, ‘23 वर्षीय छात्रा के बलात्कार के बाद और इसके बाद के विरोध प्रदर्शनों और सुभाष तोमर की मौत को लेकर जो स्थिति बन रही है, उससे संकेत मिलता है कि पूरे मुद्दे का राजनीतिकरण करने का प्रयास हो रहा है.’

उसने कहा, ‘दिल्ली पुलिस का बार-बार झूठ बोलना भी इसी ओर इशारा कराता है कि पुलिस कुछ छिपाने का प्रयास कर रही है अथवा जानबूझकर कुछ साबित करने का प्रयास कर रही है.’

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल 47 वर्षीय तोमर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्दन और सीने पर चोट लगने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसका कारण उनकी मौत हुई.

Advertisement

पुलिस के अनुसार सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में इंडिया गेट पर प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में तोमर घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement