नए साल के मौके पर 31 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आई. जगह-जगह बैरिकेट लगाकर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के चालान किए. जश्न की रात दिल्ली पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में कुल 701 चालान किेए. वहीं नशे में धुत कुछ लोगों की गाड़ियां भी जब्त की गई.
नए साल के जश्न में डूबी दिल्ली में कहीं कोई अनहोनी न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आई. पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में 31 दिसंबर की रात कुल 701 चालान किए. वहीं पुलिस ने 317 गाड़ियों को भी जब्त किया, जिनमें अधिकतर दो पहिया वाहन हैं.
सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस, भीड़-भाड़ वाले बाजारों और सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. दिल्ली के सभी चौराहों पर पुलिसकर्मी एल्कोमीटर लेकर जांच कर रहे थे. क्यूआरटी, दिल्ली पुलिस समेत तमाम पैरामिलिट्री फोर्स दिल्ली की सुरक्षा में तैनात की गई थी.