दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय इंजीनियरिंग सेवा के पूर्व अधिकारी और जोधपुर में दूरदर्शन के डिप्टी डायरेक्टर रहे सुनील कुमार झा को गिरफ्तार किया है. उन पर चैनल खुलवाने का झांसा देकर वैद्याचार्य पंडित लक्ष्मण दास भारद्वाज से 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. आरोपी सुनील कुमार झा ने पैसे किसी और कंपनी में निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया.
दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंस विंग आरोपी सुनील कुमार झा की पत्नी बिंदू झा की भूमिका की भी जांच कर रही है. पंडित लक्ष्मण दास भारद्वाज ने इकोनॉमिक ऑफेंस विंग को दी अपनी शिकायत में कहा, 'मैं पेशे से वैद्याचार्य हूं. आयुर्वेदिक वस्तुओं के प्रोमोशन को लेकर आरोपी सुनील कुमार झा से संपर्क किया था, तब आरोपी सुनील कुमार झा ने खुद को एक टीवी चैनल का हेड बताया था.'
लक्ष्मण दास भारद्वाज ने बताया कि उन्होंने इस टीवी चैनल के जरिए अपने कार्यक्रमों का प्रसारण शुरू कर दिया था. आरोपी सुनील कुमार झा ने पंडित लक्ष्मण दास भारद्वाज से अपनी पत्नी बिंदू झा का भी परिचय कराया था. इस दौरान सुनील कुमार झा ने अपनी पत्नी बिंदू झा को टीवी चैनल और कार्यक्रमों को चलाने की एक्सपर्ट के रूप में पेश किया था.
पंडित लक्ष्मण दास के मुताबिक आरोपी सुनील कुमार झा ने उनको यह भी बताया था कि वो दूरदर्शन में भी काम कर चुका है और M/s वाइसराय इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है.
पंडित लक्ष्मण दास भारद्वाज ने आरोप लगाया, 'मुझसे अच्छे रिश्ते बनाने और मेरा विश्वास जीतने के बाद सुनील कुमार झा ने मुझको अपना टीवी चैनल खोलने और M/s एक्सप्रेस ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के बड़े शेयर खरीदने का झांसा दिया. इसके साथ ही आरोपी सुनील कुमार झा ने टीवी चैनल के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की बात कही.'
इसे भी पढ़ेंः धोखाधड़ी के आरोप में पूर्व मंत्री आजम खान का करीबी अधिकारी गिरफ्तार
उन्होंने बताया, 'आरोपी सुनील कुमार झा ने मुझको चैनल खरीदवाने का झांसा देकर 5 करोड़ रुपये ऐंठ लिए थे. हालांकि बाद में मुझको पता चला कि आरोपी सुनील कुमार झा ने मेरे साथ धोखाधड़ी की और अपनी पत्नी बिंदू झा व विनीत वशिष्ट के नाम पर एक दूसरा टीवी चैनल खरीद लिया.'
पंडित लक्ष्मण दास भारद्वाज की शिकायत के बाद आरोपी सुनील कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है. आरोपी सुनील कुमार झा पहले दूरदर्शन में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में काम कर चुका है और दूरदर्शन ने उसके खिलाफ केस किया था, जिसमें सुनील कुमार को दोषी ठहराया गया था.
इसे भी पढ़ेंः क्या है संदेसरा ब्रदर्स से जुड़ा स्टर्लिंग घोटाला, अहमद पटेल तक पहुंची जिसकी आंच