दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दो नेताओं पर एक महिला ने गैंगरेप का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों आप नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला दिल्ली के रोहिणी इलाके का है. आम आदमी पार्टी के नेता रामप्रताप गोयल और भूपेंद्र के खिलाफ पीड़िता ने गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि रामप्रताप गोयल और भूपेंद्र ने टिकट का झासा देकर उसके साथ गैंगरेप किया.
पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी रामप्रताप गोयल आम आदमी पार्टी का जिला कोषाध्यक्ष है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.