दिल्ली के मधुविहार में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल ने एक शख्स को बाइक
की पार्टी ना देने पर गोली मार दी. घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल
में भर्ती पुलिस कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक केस
दर्ज नहीं किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना पूर्वी दिल्ली के डीसीपी ऑफिस से कुछ ही दुरी पर यह घटना घटी है. हेड कॉन्स्टेबल भरत असलम नाम के शख्स से बाइक की पार्टी कई दिनों से मांग रहा था. असलम उसे टाल रहा था. बुधवार को उसने भरत को पार्टी के लिए सीबीडी ग्राउंड में बुलाया.
पीड़ित के मुताबिक, वहां दोनों साथ में बैठकर शराब पी रहे थे. भरत पार्टी देर से दिए जान से नाराज था. बातचीत के दौरान अचानक उसने पिस्टल से असलम के ऊपर फायरिंग कर दी. वह वहां से भागने लगा. उसके पैर में गोली लग गई. इसके बाद भरत मौके से फरार हो गया.