दिल्ली की एक मंदिर में एक शख्स की हत्या कर उसकी लाश को आग के हवाले कर दिया गया. मंदिर के पुजारी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मंदिर के पुजारी को ही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हत्या की यह वारदात दिल्ली के गांधी नगर इलाके की है. जहां एक पुजारी ने मंदिर के ऊपर वाले कमरे से धुआं उठता देखा. वह भागकर कमरे में पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. मंदिर के उस कमरे में एक लाश जल रही थी, जिसके ऊपर एक चारपाई रखी हुई थी. घबराए पुजारी ने इस बात की सूचना फौरन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
लाश लगभग 50 वर्षीय एक शख्स की है. हालांकि अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को शक है कि आरोपी हत्या कर लाश को छुपाने में नाकामयाब रहा होगा. जिसके बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए कमरे में ही शव को जला डाला.
पुलिस को यह भी शक है कि हत्यारा कोई जानकार ही है. जो इस वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल गया. इस मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है. अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.