scorecardresearch
 

दिल्ली: CM केजरीवाल को उड़ा देने की धमकी के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली पुलिस को बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बम से उड़ा देने संबंधी धमकी भरा फोन मिला. इसके बाद सचिवालय और उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस ने दोनों स्थानों पर गहन जांच करने के बाद में कहा कि यह फर्जी कॉल थी.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली पुलिस को बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बम से उड़ा देने संबंधी धमकी भरा फोन मिला. इसके बाद सचिवालय और उनके आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई. पुलिस ने दोनों स्थानों पर गहन जांच करने के बाद में कहा कि यह फर्जी कॉल थी.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को बुधवार को शाम करीब 4.30 बजे एक फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बचाने के लिए जो कर सकते हैं, कर लें. वह एक घंटे में उन्हें बम से उड़ा देगा.

फोन के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस के मध्य जिले और उत्तरी जिले को अलर्ट किया गया. इसके तहत क्रमश: सचिवालय और मुख्यमंत्री निवास आते हैं. दोनों स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. उन्होंने बताया कि फोन वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकाल (वीओआईपी) के जरिए किया गया.

बताते चलें कि इससे पहले पिछले महीने भी अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने उनके कार्यालय को एक ईमेल करके उनको जान से मारने की धमकी थी. इसके बाद दिल्ली सरकार के गृह विभाग ने पुलिस को जरूरी कार्रवाई करने को कहा था.

Advertisement
Advertisement