scorecardresearch
 

दिल्ली: मनचलों ने लड़की को बाइक से खींचा, बचाने आई पुलिस पर भीड़ ने किया हमला

दिल्ली में भी बंगलुरु जैसी एक वारदात को पुलिस ने टाल दिया. जब पूरा देश 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मना रहा था, उसी दौरान मुखर्जी नगर इलाके में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन तभी दिल्ली पुलिस के एक जवान लड़की को उन मनचलों से बचा लिया. लेकिन उसके बाद वहां लड़कों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया.

Advertisement
X
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली है
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान कर ली है

Advertisement

दिल्ली में भी बंगलुरु जैसी एक वारदात को पुलिस ने टाल दिया. जब पूरा देश 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मना रहा था, उसी दौरान मुखर्जी नगर इलाके में एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. लेकिन तभी दिल्ली पुलिस के एक जवान लड़की को उन मनचलों से बचा लिया. लेकिन उसके बाद वहां लड़कों की भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया.

नए साल के स्वागत में दिल्ली भी तैयारी थी. 31 दिसंबर की रात मुखर्जी नगर इलाके उसी दौरान एक गली से एक लड़का और लड़की बाइक पर जा रहे थे. तभी वहां चौराहे पर खड़े कुछ मनचलों ने उस लड़की को बाइक से खींचने की कोशिश की. लड़की ने शोर मचा दिया. वहीं पास में खड़े दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल अनिल कौशिक लड़की की गुहार सुनकर उसे बचाने पहुंच गया. और लड़की को उन मनचलों के चंगुल से छुड़ा लिया. इसी दौरान आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

Advertisement

इस घटना के थोडी देर बाद मौके पर लड़के इकट्ठा होना शुरू हो गए. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. भीड़ ने वहां मौजूद दिल्ली पुलिस के जवानों पर पथराव शुरू कर दिया. करीब 100 के आसपास लड़के पुलिस को दौड़ा रहे थे. पुलिसवालों की संख्या 20 थी. इतने लड़कों को संभालना पुलिसवालों के लिए मुश्किल हो रहा था. पुलिस वाले बचने के लिए चौकी की तरफ भागे. लड़के वहां भी पहुंच गए. पुलिसवालों को वहां से भागना पड़ा.

घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने इलाके में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज चेक की. पुलिस ने दो लड़कों की पहचान कर ली. ये वही थे जिन्होंने लड़की को बाइक से खींचने की कोशिश की थी. इनके साथ कुछ और लकड़े भी थे. पुलिस अब सभी की तलाश कर रही है.

डीसीपी मिलंद डुमबरे ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. अभी तक पुलिस वालों को लड़की की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है. मामला दिल्ली पुलिस के एएसआई की शिकायत पर दर्ज किया गया है. इस घटना के दौरान चार लोगों के घायल होने की खबर है.

Advertisement
Advertisement