scorecardresearch
 

दिल्ली: पुलिसवाले को बुलाया विवाद सुलझाने, मार दी गोली

दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी विंग में पोस्टेड हेड कांस्टेबल सत्यवान के परिवार और कॉलोनी के बाहर खेत मालिकों के बीच रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. घटना वाले दिन किसी ने उसे खेतों की ओर बुलाया उस पर गोलियां चला दीं.

Advertisement
X
रास्ते के विवाद में हेड कांस्टेबल को मार दी गोली
रास्ते के विवाद में हेड कांस्टेबल को मार दी गोली

Advertisement

राजधानी दिल्ली में रास्ते को लेकर चल रहे विवाद में एक पुलिसकर्मी को गोली मारने का मामला सामने आया है. आरोपी ने हेड कांस्टेबल सत्यवान पर दो गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली पुलिसकर्मी के पैर में जा लगी. आरोपी की पहचान प्रदीप नाम के शख्स के रूप में हुई है.

पुलिसकर्मी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक, हेड कांस्टेबल सत्यवान की जान को कोई खतरा नहीं है. लेकिन सरेआम पुलिस वाले को गोली मारने से राजधानी में सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर उठ खड़ा हुआ है.

दिल्ली पुलिस के सिक्योरिटी विंग में पोस्टेड हेड कांस्टेबल सत्यवान नजफगढ़ इलाके के बाबा हरिदास थाना इलाके में रहता है. जानकारी के मुताबिक, सत्यवान के परिवार और कॉलोनी के बाहर खेत मालिकों के बीच रास्ते को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है.

Advertisement

घटना वाले दिन सत्यवान ड्यूटी पर जाने के लिए तैयार हो रहा था. तभी किसी ने उसे खेतों की ओर बुलाया. सत्यवान वहां पहुंचा तो रास्ते को लेकर फिर से विवाद होने लगा. इसी बीच एक व्यक्ति ने सत्यवान पर गोलियां चला दीं.

पुलिस के जैसे ही अपने एक कर्मी को गोली लगने की सूचना मिली पूरे दल-बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. सत्यवान को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अब उसकी हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, क्योंकि घटना को अंजाम देने के बाद से ही वे फरार हैं. लेकिन एक पुलिसकर्मी पर गोली चलने से राजधानी की पुलिस पर ही उलटे सवाल खड़े हो रहे हैं.

आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की पुलिस बात तो कर रही है, लेकिन इस वारदात से साफ हो जाता है कि राजधानी में पुलिस वाले भी सुरक्षित नही हैं.

Advertisement
Advertisement