भारतीय सेना में PAK खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी के आरोपी दो अफसरों की पहचान कर ली गई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उनमें से एक जम्मू और दूसरा सिलीगुड़ी में तैनात है. उनसे पूछताछ की जा रही है. सबूत मिलते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
क्राइम ब्रांच के जेसीपी रविंद्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी जासूसों से पूछताछ के आधार पर भारतीय सेना में काम कर रहे पाकिस्तानी जासूसों की पहचान कर ली गई है. उनसे पूछताछ करने के लिए दो टीमें जम्मू और सिलीगुड़ी पहुंच चुकी हैं.
सात PAK जासूस हो चुके हैं गिरफ्तार
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों के संयुक्त अभियान में अबतक ISI के सात जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें कोलकाता से शेख बादल, इरशाद, अशफाक, जहांगीर, दिल्ली से कफायतुल्लाह, जम्मू से अब्दुल रशीद और मेरठ से एजाज को गिरफ्तार किया गया. इन सभी से पूछताछ की जा रही है.
कफायतुल्लाह को 1 लाख देता था PAK
कफायुल्लाह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद से पूछताछ में हैरान कर देने वाले खुलासे हुए. रशीद और कफायतुल्लाह के बीच डील हुई थी. कफायतुल्लाह को सेना से जुड़ी जानकारी लानी होती थी. इसके बदले पाकिस्तान 1 लाख रुपये देता था.
अब्दुल रशीद को मिलते थे 10 हजार रुपये
कफायतुल्लाह ने खुलासा किया कि वह एक लाख में से 10 हजार रशीद को देता था. भारत सरकार ISI के जासूसों की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है. इससे देश में फैले ISI के संदिग्ध लोगों तक पहुंचने की अहम कड़ी माना जा रहा है.