दिल्ली पुलिस ने कच्ची शराब का कारोबार करने वाले एक अन्तर्राजीय शराब माफिया गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब बरामद करने के साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के रोहिणी में इस गैंग का खुलासा अलीपुर थाना पुलिस ने किया है. पुलिस को खबर मिली थी कि यमुना किनारे झिंगोला गांव में कच्ची शराब बनाने की भट्टी चल रही है. इसका संचालन एक बड़ा गैंग करता है.
सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर ली. साथ ही 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने भट्टी को नष्ट दिया.
पुलिस के मुताबिक यह गैंग कच्ची शराब बनाकर दिल्ली के अलावा हरियाणा और यूपी में भेजता था. यही नहीं पुलिस की आहट पाते ही गैंग के लोग यमुना पार करके यूपी में दाखिल हो जाते हैं. पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है.