आधी रात को दिल्ली के वसंत विहार थाने के चक्कर काट रहा है एक बदनसीब बेटा इकराम, जिसके पिता दिलदार हुसैन अचानक रहस्यमय हालात में गायब हो गए हैं. और अब अपने पिता को वापस पाने की चाहत में बेटा थाने के चक्कर काट रहा है, लेकिन करीब 12 दिन बीत जाने के बावजूद इकराम को अपने पिता का सुराग तक नहीं मिला है. इकराम के पिता के रहस्यमय हालात में गायब होने के पीछे वर्दी पहने एक संदिग्ध शख्स पर शक की सुई अटक रही है.
दरअसल 55 साल के दिलदार हुसैन मुनिरका में अपने बेटे, बेटी और पत्नी के साथ किराए के मकान में रहते हैं. तबीयत खराब होने की वजह से दिलदार कोई काम नहीं करते, जबकि उनका बेटा इकराम ही घर चलाता है. 4 फरवरी को दिलदार अपने बेटे इकराम के साथ मुनिरका में अपने किराए के मकान में थे कि तभी रात 7:50 पर वर्दी पहने एक शख्स दिलदार के घर में दाखिल होता है, और खुद को पास के बूथ का पुलिस वाला बताता है. साथ ही दिलदार से कहता है कि आप का किरायेदार का वेरिफिकेशन होना है.
दिलदार आए हुए पुलिस वाले को समझाते हैं कि यह काम उनके मकान मालिक का है, लेकिन फिर भी वर्दी पहने वह शख्स दिलदार को अपने साथ थाने ले जाने की बात कह कर चला जाता है. रात 7:50 पर वर्दी पहने वह शख्स दिलदार के घर में घुसता है और 7:55 पर सीसीटीवी में वापस घर के बाहर जाता नजर आता है. वर्दी पहने उस शख्स के पीछे सीसीटीवी में दिलदार भी जाते हुए नजर आते हैं, लेकिन यह आखिरी तस्वीर है दिलदार की, जिसके बाद दिलदार रहस्यमय हालात में गायब हो जाते हैं.
वर्दी पहने शख्स के साथ जाने के बाद रात 11:00 बजे तक दिलदार अपने बेटे इकराम को तीन बार फोन करते हैं और खाना खाने की बात करते हैं. और साथ ही जल्द लौटने की बात कहते हैं, लेकिन उसके बाद दिलदार का फोन स्विच ऑफ हो जाता है. जब वह रात में घर वापस नहीं लौटे तो दिलदार का बेटा इकराम अपने पिता को काफी ढूंढ़ता है. वसंत बिहार थाने भी जाता है और इस पूरे मामले की इत्तला पुलिस को देता है. दिलदार के फोन से की गई लास्ट कॉल की लोकेशन हरियाणा के चरखी दादरी की आती है.
सवाल यह उठता है कि आखिर घर से 7:55 से निकलकर 11:00 बजे रात में दिलदार चरखी दादरी कैसे पहुंचा. आखिर कौन दिलदार को लेकर चरखी दादरी गया? इतने दिन बीत जाने के बावजूद दिलदार का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है. सवाल यह उठता है कि आखिर दिलदार कहां चले गए?
पुलिस का कहना है कि जो शख्स सीसीटीवी में नजर आ रहा है वो उनके थाने से संबंधित नहीं है. वर्दी पहना वो शख्स आखिर था कौन? क्या वह वाकई कोई पुलिस वाला था या फिर दिलदार के खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची गई है. फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और दिलदार की तलाश कर रही है.