दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को तीन घंटों तक पूछताछ की. इस दौरान दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सीएम ने अच्छे तरीके से जवाब दिए, वे उनके जवाब से संतुष्ट हैं. हालांकि, इसके साथ ही पुलिस ने यह भी कहा कि केजरीवाल ने कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए. यह पूछताछ दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में हुई.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम ने तीन घंटे की पूछताछ के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल से 150 सवाल पूछे. पूछताछ खत्म होने के साथ ही केजरीवाल ने फौरन एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि दिल्ली में आप की बढ़ती लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. केंद्र की भाजपा सरकार इस काम को रोकना चाहती है. इसलिए LG और दिल्ली पुलिस हमारे पीछे छोड़ा हुआ है.
Delhi police questioned me today. My statement on the same ... pic.twitter.com/QvAsiVcwnp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 18 May 2018
दिल्ली पुलिस के जरिए ढेरों केस मुझ पर, मेरे मंत्रियों, मेरे विधायकों और मेरे रिशतेदारों पर ठोके हुए हैं. एक एक करके सारे केस कोर्ट में खारिज हो रहे हैं. भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि इतने केस में किसी मुख्यमंत्री से पूछताछ हुई हो और पुलिस की रेड कराई गई हो. पुलिस का एक ही मक़सद है- हमें परेशान करना और हमें बदनाम करना. पर जनता हमारे साथ है. जनता सब जानती है. हम आखिरी सांस तक देश के लिए काम करते रहेंगे.
आज पुलिस ने मुझसे पूछताछ की. बेहद अच्छे वातावरण में पूछताछ हुई. मैं पुलिस का धन्यवाद करता हूं. पुलिस का कोई दोष नहीं. पुलिस पर झूठे केस करने का बहुत दबाव है. हम हर केस में जांच एजेंसियों का सहयोग करते रहेंगे. जैसे अन्य केस कोर्ट में खारिज हो गए, बाकी केस भी कोर्ट में खारिज हो जायेंगे, क्योंकि सभी केस झूठे हैं और राजनीति से प्रेरित हैं.
इससे पहले पूछताछ के लिए केजरीवाल के घर पुलिस की एक टीम पहुंची थी. जिसमें 4-5 इंस्पेक्टर थे. इसके अलावा केजरीवाल के घर पहुंची पुलिस टीम में एक ACP भी मौजूद थे. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी की गई. बता दें कि केजरीवाल द्वारा दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुए मारपीट मामले की जांच में शामिल होने के लिए सहमति देने के बाद पुलिस उनके घर पहुंची है.
केजरीवाल ने खुद पूछताछ की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराने की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि यदि पुलिस को उनके द्वारा रिकॉर्डिंग किए जाने से आपत्ति है, तो पुलिस खुद इस प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग कर सकती है. पूछताछ समाप्त होने के बाद पुलिस पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग केजरीवाल को उपलब्ध करा देगी.
जानकारी के मुताबिक, मुख्य सचिव से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही कई विधायकों से पूछताछ कर चुकी है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो विधायकों अमानतुल्ला और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा कई अधिकारियों से भी पूछताछ की जा चुकी है. अब पुलिस मुख्यमंत्री से उनकी राय जानना चाहती है.
बताते चलें कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश 19 फरवरी की देर रात एक बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री आवास पर गए थे. आरोप है कि केजरीवाल के सामने AAP विधायकों ने उनके साथ मारपीट की थी. मेडिकल रिपोर्ट में भी मुख्य सचिव से मारपीट की पुष्टि हुई थी. यह मामला PMO तक पहुंचा था. IAS एसोसिएशन ने राष्ट्रपति से गुहार लगाई थी.
केजरीवाल के घर पर हुए हंगामे के दौरान वहां मौजूद रहे पूर्व विधायक संजीव झा ने मुख्य सचिव के आरोपों को गलत बताया था. उनका कहना था कि महज 3 मिनट में उनके साथ मारपीट कैसे हो सकती है. उन्होंने कहा कि राशन के मसले पर चर्चा शुरू हुई थी, लेकिन बातचीत सुनने की बजाए चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि वह आपके लिए जिम्मेदार नही हैं.
इसके बाद गरमागरम बहस शुरू हो हुई और वह एलजी का हवाला देकर चले गए. उनके आने से पहले सभी विधायक आराम से बैठकर बात कर रहे थे. पहले से सभी विधायक कमरे में मौजूद थे. यह बैठक ड्राइंग रूम में हुई थी. वहां शायद सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. दोनों पक्षों की ओर से बढ़ते विवाद को देखते विधायकों ने मुख्य सचिव के सामने हाथ भी जोड़ा था.
पूर्व विधायक संजीव झा ने बताया कि मुख्य सचिव के गेट से अंदर आने और बाहर जाने में महज 5 मिनट का अंतर है. उनका कहना है कि विज्ञापन वाले मुद्दे पर बहस हुई और फिर महज 3 मिनट में इतना सब कुछ कैसे हो सकता है. उन्होंने बताया कि पार्टी के पूर्व विधायक नितिन त्यागी गेट तक उनसे माफी मांगने भी आए, लेकिन मारपीट जैसा कुछ भी नहीं था.
इससे पहले यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया था. आम आदमी पार्टी विधायकों के खिलाफ केस दर्ज कराने के बाद अंशु प्रकाश ने प्रधानमंत्री कार्यालय में मीटिंग के दौरान अपना पक्ष रखा था. मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट में मारपीट की बात सामने आई थी. इसके बाद वो मीटिंग के लिए पीएमओ पहुंचे थे. वहां उन्होंने अपनी बात रखी थी.