scorecardresearch
 

दिल्ली: चोरी के 140 मोबाइल बरामद, IEMI नंबर बदलकर इंदौर में बेचते थे फोन

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स दिल्ली में चुराए गए, लूटे गए और छीने गए मोबाइल को मध्य प्रदेश में ले जाकर इसका IEMI नंबर चेंज करते थे और फिर इसे वहां डबल रेट में बेच देते थे.

Advertisement
X
फोटो- आज तक
फोटो- आज तक

Advertisement

दिल्ली के द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने दो मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने इसके पास से 140 मोबाइल फोन बरामद किया है. डीसीपी द्वारका एंटो अलफोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में धीरज अंसारी और विनय तालरेजा उर्फ गोलू शामिल है. यह दोनों मध्य प्रदेश के इंदौर इलाके के रहने वाले हैं.

एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह, एसएचओ द्वारका नॉर्थ संजय कुंडू की टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार किया. इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस टीम ने 21 मामलों का खुलासा किया है. पुलिस टीम इन दोनों को द्वारका कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेकर और मामलों के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स दिल्ली में चुराए गए, लूटे गए और छीने गए मोबाइल को मध्य प्रदेश में ले जाकर इसका IEMI नंबर चेंज करते थे और फिर इसे वहां डबल रेट में बेच देते थे. ये दोनों इस बार गफ्फार मार्केट और शहदरा से मोबाइल की खेप लेकर द्वारका आये थे. लेकिन एन वक्त पर पुलिस को सूचना मिल गई और ये दोनों पकड़े गए.

Advertisement

ये दोनों दिल्ली में किस-किस से चोरी का मोबाइल खरीदते थे और इनके साथ इस वारदात में और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि इस गैंग के साथ और भी मेंबर शामिल हो सकते हैं, जो दिल्ली में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देकर इन तक मोबाइल पहुंचाते हैं.

इन दोनों को द्वारका इलाके में चेकिंग के दौरान उस समय पकड़ा गया जब इनके पास बैग में मोबाइल भरा हुआ था. जब उनसे इन मोबाइल के बारे पूछा गया तो उन्होंने कोई सही जानकारी नहीं दी फिर पुलिस टीम को संदेह हुआ और पुलिस टीम दोनों को पकड़ कर थाने ले आई. थाने में जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तब उन्होंने सच्चाई उगल दी.

Advertisement
Advertisement