दिल्ली पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक ट्रक से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा तस्करी करने के आरोप में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में लाखों रुपये का नशीला पदार्थ दिल्ली लाया जा रहा है.
इस ख़बर के आधार पर डीसीपी भीष्म सिंह की टीम ने ट्रक को पकड़ने की योजना बनाई. और ट्रेप लगाकर ट्रक को घेर लिया. ट्रक से 720 किलो गांजा बरामद किया गया. इस गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 72 लाख रुपये आंकी गई है.
आरोपी ट्रक ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि यह गांजा ओडिसा से दिल्ली लाया गया था. गांजा ट्रक में छिपाकर रखा गया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ट्रक ड्राइवर संजीव उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है.
जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि सोनू ने गांजे की खेप ट्रक के भीतर इस तरह छिपाई थी कि पुलिस जांच में पकड़ी न जाए. अब पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. ट्रक को सीज कर दिया गया है.