scorecardresearch
 

दिल्ली में मिली अरुणाचल प्रदेश से चुराई दुर्लभ मूर्ति, दो अरेस्ट

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने लगभग 900 साल पुरानी एक ऐसी दुर्लभ मूर्ति बरामद की है, जिसे सैकड़ों मील दूर अरूणाचल प्रदेश के एक प्राचीन मठ से चुराया गया था.

Advertisement
X
900 साल पुरानी है गौतम बुद्ध की यह मूर्ति
900 साल पुरानी है गौतम बुद्ध की यह मूर्ति

Advertisement

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने लगभग 900 साल पुरानी एक ऐसी दुर्लभ मूर्ति बरामद की है, जिसे सैकड़ों मील दूर अरुणाचल प्रदेश के एक प्राचीन मठ से चुराया गया था. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

'टेर्टान पेमा लिंग्पा' जी हां यहीं नाम हैं, 12वीं सदी की गौतम बुद्ध की इस प्राचीन एवं दुर्लभ मूर्ति का. इस मूर्ति की तवांग समुदाय में खास मान्यता है. बीते 31 मई को अरूणाचल प्रदेश के एक प्राचीन मठ से इस मूर्ति के चोरी होने की खबर से राज्य में खलबली मच गई.

फौरन आस-पास के राज्यों की पुलिस को सूचना दी गई. इसी बीच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को इनपुट मिला कि कुछ लोग दिल्ली के मजनू का टीला इलाके के पास किसी प्राचीन मूर्ति का सौदा करने वाले हैं. मूर्ति की डील लगभग डेढ़ करोड़ रुपये में होने वाली थी.

Advertisement

पुलिस ने जाल बिछाया और नवांग शुंदे और लोबशैंग शेरपा नामक दो लोगों को गिरफ्तार कर मूर्ति को बरामद कर लिया. पकड़ा गया एक आरोपी और कोई नहीं बल्कि मोनेस्ट्री प्रमुख चीपा की बेटी का पूर्व पति था, जिसने बदला लेने के लिए इस चोरी को अंजाम दिया था. दिल्ली पुलिस ने अरूणाचल प्रदेश पुलिस को इसकी सूचना दे दी है.

Advertisement
Advertisement