scorecardresearch
 

AAP विधायक के खिलाफ मारपीट की FIR दर्ज

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. उनके खिलाफ शहीन बाग निवासी सैयद तासीर अहमद ने जामिया नगर थाने में शिकायत दी थी, जिसके अनुसार उन्होंने साथियों के साथ मिलकर उनकी बुरी तरह पिटाई की थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
विधायक अमानतुल्ला खान
विधायक अमानतुल्ला खान

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. उनके खिलाफ शहीन बाग निवासी सैयद तासीर अहमद ने जामिया नगर थाने में शिकायत दी थी, जिसके अनुसार उन्होंने साथियों के साथ मिलकर उनकी बुरी तरह पिटाई की थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 16 अक्टूबर की रात हुई थी. सैयद तासीर अहमद के साथ अमानतुल्ला ने अपने साथियों के साथ मारपीट की. वे लोग हथियारों से लैस थे. तासीर ने मौके से पीसीआर को कॉल भी किया था. उनकी एमएलसी में गंभीर चोट पहुंचने की रिपोर्ट आई है, जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया है.

बताया जा रहा है कि तासीर की नाक पर गंभीर चोट आई है. इस बाबत आईपीसी की दफा 325 लगाई गई है. आरोपों की छानबीन की जा रही है. शिकायत में अमान के अलावा कुछ अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं. घटना में कौन शामिल था, कौन नहीं, ये अभी जांच का विषय है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement