दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर सात करोड़ रूपए कीमत की हेरोइन बरामद की है. इसकी मात्रा डेढ़ किलो के करीब बताई जा रही है. पकड़े गए लोगों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम को गुप्त सूत्रों से जानकारी मिली थी कि तीन लोग बड़ी मात्रा में नशीले पर्दाथ की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस ने जाल फैलाकर एक नाइजीरियाई नागरिक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई. जिसकी कीमत सात करोड़ रूपये है.
पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रविन्दर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार लोगों में 34 वर्षीय विदेशी नागरिक पॉलिनस असोचुक्वू, 39 वर्षीय फरहाद और 60 वर्षीय जब्बार शामिल है. इस तीनों के पास से करीब डेढ़ किलो हेरोइन बरामद हुई है.
यादव के मुताबिक जब्बार को मादक पदार्थ नियंत्रक ब्यूरो ने पहले भी गिरफ्तार किया था, लेकिन दिसंबर 2008 में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था. पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है. ताकि तस्करी के बारे में और जानकारी मिल सके.
-इनपुट भाषा