दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री और आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को
दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेजने के बाद उनके घर पर भी छापा मारा, लेकिन वो घर
पर नहीं मिले. पुलिस अब दूसरे ठिकानाें पर भारती की तलाश कर रही है. पुलिस
ने भारती को अपनी पत्नी
के साथ हिंसा करने के मामले में पूछताछ करने के लिए बुलाया है.
सोमनाथ भारती की पत्नी लिपिका मित्रा के सामने आने के बाद लगातार यह सवाल उठ रहा था कि शिकायत मिलने और मामला दर्ज हो जाने के बावजूद उनके खिलाफ कार्रवाई कब होगी. शुक्रवार को पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेज दिया. लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद अभी तक सोमनाथ भारती पूछताछ के लिए नहीं गए हैं.
वहीं, AAP नेता सोमनाथ भारती का कहना है कि उन्हें दिल्ली पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा, 'एक दिन पहले एफआईआर दर्ज हुई है, पुलिस को गिरफ्तारी की जल्दी क्यों है?'
दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अगर आप विधायक सोमनाथ भारती ने पुलिस के नोटिस का संज्ञान नहीं लिया. और वे पूछताछ के लिए नहीं गए तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. फिलहाल उनकी तरफ से अभी तक नोटिस के संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
गौरतलब है कि सोमनाथ भारती पर पत्नी लिपिका मित्रा ने उन पर घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है. यही नहीं लिपिका ने खुलासा करते हुए कहा कि सोमनाथ ने दो बार उसे जान से मारने की कोशिश भी की. बृहस्पतिवार को लिपिका ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी दर्ज कराए थे.