scorecardresearch
 

दिल्लीः सीसीटीवी की वजह से गिरफ्त में आया शातिर चोर

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा
सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा

Advertisement

राजधानी दिल्ली में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक चोरी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात में शामिल दो आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है.

मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है. पीड़ित फूल सिंह यहां काफी वक्त से रह रहे हैं. फूल सिंह कुछ माह पहले ही भारतीय स्टेट बैंक में बतौर मैनेजर रिटायर हुए हैं. फूल सिंह के मुताबिक, बीते माह की 27 तारीख को वह मयूर विहार स्थित अपनी दुकान गए हुए थे. जब वह दुकान से वापस घर लौटे तो घर के अंदर का मंजर देख उनके होश फाख्ता हो गए.

घर का पूरा सामान बिखरा हुआ था. उनके लॉकर से पांच लाख रूपये और कीमती जेवरात गायब थे. फूल सिंह की मेहनत की कमाई जो उन्होंने घर खरीदने के लिए संभाल कर रखी थी, उस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. फूल सिंह ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की.

Advertisement

जांच में पुलिस को घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कुछ ऐसे सुराग मिले, जो इस वारदात की परतें खोलने के लिए काफी था. सीसीटीवी में पुलिस को फूल सिंह के घर में घुसते दो युवक दिखाई दिए. दोनों युवक एक बाइक से घर में दाखिल होते हैं. सीसीटीवी में पुलिस को दोनों ही युवक इमारत के बाकी घरों को बाहर से बंद करते दिखाई देते हैं.

दोनों ही शातिर चोर किचन से घर में घुसते हैं और घर में रखे पांच लाख रूपये और कीमती जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे दोनों आरोपियों की तस्वीर जब मुखबिरों को दिखाई तो एक आरोपी की पहचान स्थानीय युवक इमरान के रूप में हो गई. पुलिस ने फौरन मौका पाते ही इमरान को गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में इमरान ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. इमरान की निशानदेही पर पुलिस ने रकम का कुछ हिस्सा और जेवरात बरामद कर लिए. वहीं इमरान ने अपने दूसरे साथी के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, दूसरे चोर ने चोरी के पैसों से एक कार और बाइक खरीदी है. आरोपी की तलाश जारी है और जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement