scorecardresearch
 

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई बुजुर्ग महिला के कत्ल की गुत्थी, खोजी कुत्तों ने दिया था सुराग

राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में बुजुर्ग महिला के कत्ल की वारदात को पुलिस ने कुछ ही घंटो में सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला के नाती ने ही अपनी मुंहबोली नानी को मौत के घाट उतारा था. दिल्ली पुलिस के खोजी कुत्तों ने इस कत्ल का पहला सुराग दिया था.

Advertisement
X
पुलिस ने मृतका के नाती और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने मृतका के नाती और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

राजधानी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में बुजुर्ग महिला के कत्ल की वारदात को पुलिस ने कुछ ही घंटो में सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला के नाती ने ही अपनी मुंहबोली नानी को मौत के घाट उतारा था. दिल्ली पुलिस के खोजी कुत्तों ने इस कत्ल का पहला सुराग दिया था.

दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शुक्रवार को बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. घर के अंदर अलमारी और संदूक के ताले टूटे हुए थे. सारा कीमती सामान गायब था. पुलिस को यह मामला लूट के लिए हत्या का लग रहा था. लेकिन पुलिस को इसमें किसी परिचित के होने का शक भी था.

लिहाजा पुलिस इसी थ्योरी पर जांच कर रही थी. जांच की पहली कड़ी में दिल्ली पुलिस के ट्रेंड खोजी कुत्तों ने अहम रोल अदा किया. पुलिस ने बताया की सर्दियों में कुत्ते की दुर्गन्ध पहचानने के शक्ति तेज हो जाती है. मौके पर जाकर खोजी कुत्ते ने एक दिशा की और इशारा किया.

Advertisement

जिसके बाद उस एरिया के चोरों को चिन्हित कर पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया. इस बदमाश के पकड़े जाने के बाद पूरी साजिश का खुलासा हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतक महिला अम्निअमल आरोपी दीपक की मुंहबोली नानी थी. शुक्रवार को दीपक अपने तीन साथियों के साथ देर रात लूट के इरादे से महिला के घर पंहुचा.

दीपक ने ही अपनी नानी से दरवाजा खुलवाया और घर में लूटपाट शुरू कर दी. विरोध करने पर बदमाशों ने महिला का गला रेत दिया. कत्ल के बाद बदमाश कुछ नगदी, सोने के कंगन और अंगूठी लेकर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement