दिल्ली पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी मोबाइल चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 55 लाख रूपये की कीमत के 3000 से ज्य़ादा मोबाइल फोन बरामद किए हैं. हालांकि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है.
मोबाइल चोरी की यह सबसे बड़ी वारदात बीती सात अगस्त की है. दक्षिणी दिल्ली के मेहरौली थाने में एक मामला दर्ज किया गया था. एक दुकान से तकरीबन 3000 मोबाइल और टैबलेट चोरी हो गए थे. इतने बड़े पैमाने पर चोरी की बात सुनकर पुलिस के भी कान खड़े हो गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर फौरन कार्रवाई शुरू की. मामले को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई.
चोरी की इस गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने दिन रात एक कर दिया. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला की ये गिरोह महिपाल बेस्ट ग्रुप है, जिसने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस संबंध में पुलिस ने भारी सफलता अर्जित करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से पुलिस को एक दो नहीं 1619 मोबाइल और अन्य गैजेट बरामद किए हैं. जिनकी कीमत तकरीबन 55 लाख बताई जा रही है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इस गिरोह में तीन लोग और शामिल थे. इस पूरे मामले का मास्टर माइंड अमित अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है. अमित ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हुआ है. फिलहाल पुलिस इस गिरोह के बाकी सदस्यों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.