दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके खिलाफ केंद्र सरकार की फर्जी वेबसाइट बनाने का आरोप है. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शख्स केंद्र सरकार की फर्जी वेबसाइट बनाता था. गिरफ्तार शख्स श्यामनगर, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस इस व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.
Delhi Police Special Cell has arrested a man from Shyamnagar (West Bengal) for making a fake website of Central Government. pic.twitter.com/ZEsTPDVSoZ
— ANI (@ANI) July 23, 2019
मार्च महीने में दिल्ली पुलिस को एक ऐसी ही बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी. द्वारका जिले के साइबर सेल और डाबरी थाने की जॉइंट पुलिस की टीम ने फर्जीवाड़े के बड़े मामले का खुलासा किया था. पुलिस की टीम ने संजय कुमार, संतोष कुमार और अर्जुन प्रसाद नाम के तीन शख्स को गिरफ्तार किया. यह तीनों नालंदा (बिहार) और फरीदाबाद (हरियाणा) के रहने वाले हैं. ये लोग मोबाइल टॉवर लगाने के नाम पर लोगों को चुना लगाते थे. ये आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर 1000 से ज्यादा लोगों को मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन के नाम पर ठगी कर चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर कई बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया.