दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 1250 कारतूस के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार सुबह आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने एक शेवरले क्रूज कार की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को भारी मात्रा में कारतूस मिले. इसके बाद पुलिस ने कार सवार फिरोजाबाद के प्रवीण वर्मा, उसके बेटे प्रतीक और दिल्ली के मदनपुर खादर के रहने वाले सोनू को गिरफ्तार किया.
पूछताछ में पता चला कि कारतूस तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे. 1250 जिंदा कारतूसों की बरामदगी दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
इससे पहले 29 जून को दिल्ली पुलिस ने पूर्वी दिल्ली के अक्षरधाम इलाके में मुठभेड़ के बाद हथियार के दम पर लूटपाट की कथित साजिश रचनेवाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान मोहम्मद रेहान के रूप में की गई.
डीसीपी (स्पेशल सेल) पी.एस. कुशवाह ने कहा, "सूचना मिली कि रेहान ने अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली में लूटपाट की साजिश रची है. उसके एक सहयोगी मोहम्मद मुजीब को 15 दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. वह दिल्ली में हथियार के दम पर लूटपाट के आठ मामलों में वांछित था. उसने खुलासा किया कि रेहान और अन्य ने दिल्ली में लूटपाट की साजिश रची है. रेहान डकैती के एक मामले में जमानत पर है."