scorecardresearch
 

जैश के आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, IED के साथ दिल्ली से 9, देवबंद से 4 संदिग्ध पकड़े गए

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया है. इस मामले में जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली के गोकुलपुरी से 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. बाकी 4 संदिग्धों को यूपी के देवबंद से हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन
आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ दिल्ली पुलिस का ऑपरेशन

Advertisement

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंक के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया है. इस मामले में जैश-ए-मोहम्मद के 13 संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया गया है. दिल्ली के गोकुलपुरी से 9 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. बाकी 4 संदिग्धों को यूपी के देवबंद से हिरासत में लिया गया है.

इन संदिग्ध आतंकियों के पास से IED भी बरामद किया गया है. हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है. दिल्ली और आस पास के इलाकों में स्पेशल सेल के अधिकारी सर्च ऑपरेशन भी चला रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकियों के इस नेटवर्क के पीछे एक माह से काम कर रही थी और अब संदिग्धों की पहचान के बाद इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है.

दिल्ली की लोधी कालोनी में आईबी और स्पेशल सेल के अफसर संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं. जिन संदिग्धों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है, उनमें 9 दिल्ली के गोकुलपुरी और मुस्तफाबाद इलाके के हैं. जबकि 3 गाज़ियाबाद लोनी के और 1 देवबंद का है. 13 में से 2 लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कर दी गई है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद का जो मॉड्यूल ब्रस्ट किया है, उसका मास्टरमाइंड साजिद को बताया जा रहा है. साजिद दिल्ली का रहने वाला है. आईईडी बनाते वक़्त साजिद का ही बांया हाथ जख्मी हुआ था.

पुलिस के मुताबिक भजनपुरा की चांद बाग़ गली नंबर 3 में फातिमा मस्जिद के पास साजिद का घर है. घर के अंदर बेसमेंट में आईईडी बनाई जा रही थी. तभी ब्लास्ट हुआ जिसमे साजिद का हाथ जख्मी हो गया. बस यहीं से एजेंसी को एक बड़ी लीड मिली.

हालांकि पूछताछ में अभी तक क्या सामने आया इसका खुलासा अधिकारियों ने नहीं किया है. फिलहाल संदिग्धों से पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement