scorecardresearch
 

शूटआउट@दिल्ली: एनकाउंटर में मारे गए 4 गैंगस्टर, 6 पुलिसकर्मी जख्मी

साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में यह मुठभेड़ हुई है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि राजेश भारती अपनी गैंग के साथ छतरपुर में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने किया एनकाउंटर
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने किया एनकाउंटर

Advertisement

राजधानी दिल्ली में पुलिस और भारती गैंग के बीच जमकर मुठभेड़ हुई. जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों ने 4 बदमाशों को ढेर कर दिया है. जबकि एक जख्मी बताया जा रहा है.

साउथ दिल्ली के छतरपुर इलाके में मुठभेड़ हुई. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को जानकारी मिली थी कि राजेश भारती, अपनी गैंग के साथ छतरपुर में किसी वारदात को अंजाम देने आ रहा है. इसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. आमना-सामना होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की.

पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग हुई. इसी में मोस्ट वांटेड राजेश भारती और उसकी गैंग के पांच बदमाशों को पुलिस की गोलियां लगीं. इनमें से चार की मौत हो गई है. जबकि एक जख्मी है. फायरिंग में पुलिस के कई जवान भी जख्मी बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल के 6 पुलिसकर्मियों को गोलियां लगी हैं.

Advertisement

कौन है राजेश भारती ?

राजेश भारती हरियाणा के जींद का रहने वाला है. उसके खिलाफ 302 और 307 जैसी गंभीर धाराओं में दिल्ली समेत दूसरे राज्यों में कई केस दर्ज हैं. वह खासतौर पर साउथ दिल्ली में अपराध को अंजाम देकर हरियाणा भाग जाता था. राजेश भारती पर 1 लाख का इनाम रखा गया है.

भारती ने कई लोगों को दी थी धमकी, ऑडियो मिला

दिल्ली एनकाउंटर में जेल से फरार होने के बाद राजेश भारती कुछ लोगों को धमकी दे रहा था. एनकाउंटर के बाद उसका एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें वो लोगों को खुलम खुल्ला गोली मारने की धमकी दे रहा है. उसने धमकी देते हुए लोगों से कहा कि वह मोस्ट वांटेड है. पुलिस उसकी तलाश में है. वो पुलिस को खुला चैलेंज कर रहा है.

राजेश भारती फोन पर किसी को धमकाते हुए बोल रहा है कि दिल्ली, हरियाणा और जयपुर में हमसे ऊपर कोई नहीं, दुबई में बैठा शकील भी हमसे बात करने के लिए तरस रहा है. पैसे देने ही पड़ेंगे. क्रांति गैंग से हैं हम. किसी से पता कर लेना.

Advertisement
Advertisement