दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने हथियारों की तस्करी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर अंतर्राज्यीय स्तर पर अवैध हथियारों की तस्करी करता था. स्पेशल टीम ने तस्कर के पास से 4 देसी कट्टे और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
दिल्ली के मुखर्जी नगर से गिरफ्त में आए तस्कर का नाम सुभाष है. सुभाष यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है. इससे पहले भी वह यूपी पुलिस द्वारा एक अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. सुभाष ने पुलिस को बताया कि वह यूपी के कई जिलों से अवैध हथियारों को खरीदकर दिल्ली और आसपास के राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचा करता था.
टीम के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी तस्कर पिछले 3 वर्षों से हथियारों की खरीद-फरोख्त कर रहा था. अभी तक वह सैकड़ों हथियारों को बेचे जाने की बात कबूल कर चुका है. फिलहाल टीम सुभाष से पूछताछ कर रही है. पुलिस सुभाष की मदद से अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह और सप्लायर्स की शिनाख्त कर रही है, ताकि जल्द अवैध हथियारों के इस नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके.