दिल्ली पुलिस ने कांस्टेबल संतोष तोमर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और राम मनोहरलोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के बयान में विरोधाभास की स्थिति के बाद उन्हें पुलिस के समक्ष पेश होने के लिए कहा है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्होंने डॉ टी एस सिद्धू को नोटिस जारी कर उनसे तोमर के सभी मेडिकल रिकॉर्ड के साथ पेश होने को कहा है.
तोमर का मंगलवार को निधन हो गया. वह 23 वर्षीय पैरामेडिकल छात्रा से बलात्कार की घटना के बाद इंडिया गेट पर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान रविवार को घायल हो गये थे.
तोमर की मौत के कारणों को लेकर विवाद पैदा हो गया है. दो चश्मदीदों ने पुलिस के इस दावे के विपरीत बयान दिया है कि उनका निधन हिंसा में आई चोटों के कारण हुआ है.
सिद्धू ने भी कहा था कि तोमर के शरीर पर कटने के कुछ निशान और खरोंच के अलावा कोई बड़ी बाहरी चोट या कोई गहरी भीतरी चोट नहीं थी.
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार 47 साल के तोमर का निधन उनके सीने और गर्दन में लगी चोटों के चलते आये दिल के दौरे के कारण हो गया.