राजधानी दिल्ली में लगातार चोटी कटने की घटनाएं हो रही हैं. इन मामलों में अफवाह भी लगातार फैलाई गई, जिस वजह से कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया. इसी वजह से पुलिस को भी कई बार परेशानी झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आए दिन चोटी कटने के मामले सामने आ रहे हैं. कई जगह कुछ असमाजिक तत्वों ने अफवाह भी उड़ाई है. उन अफवाहों के चलते कई इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है. इन सब से परेशान दिल्ली पुलिस ने अफवाह उड़ा कर लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ कड़े कदम उठाएं हैं.
पुलिस के मुताबिक, इस तरह की घटनाएं कम हुई हैं. कुछ दिनों तक इन मामलों में पुलिस को 10 से 12 कॉल आ रही थी, अब महज 2 से 3 कॉल आ रही हैं. लेकिन अफवाह फैलाने वाले अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस वजह से पुलिस अब अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.
बतातें चले, दिल्ली में चोटी कटने की घटना सबसे पहले छावला स्थित कांगनहेड़ी गांव में हुई थी. वहां एक ही दिन में तीन महिलाओं की रहस्यमय तरीके से चोटी कटने का मामला सामने आया था. इस घटना ने पूरे गांव में खौफ पैदा कर दिया था. गांव की लड़कियों ने स्कूल तक जाना बंद कर दिया था, इसके बाद दिल्ली से लगातार ऐसी घटनाएं आने लगी.
दिल्ली से सब-इंस्पेक्टर जय नारायण की पत्नी की चोटी कटने का मामले ने सबको चौंका दिया था. ऐसा ही एक मामला जामिया नगर से भी आया जहां एक 13 साल की लड़की इस घटना की शिकार हुई थी. एक और मामला चंदर विहार से जहां एक महिला तेज सिरदर्द के बाद बेहोश हो गई. सुबह जब उसे होश आया तो उसकी चोटी कटी हुई थी.