दिल्ली के साउथ वेस्ट जिले के सागरपुर इलाके में 26 सितंबर को सुबह हुई हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लूटेरों ने एक युवक से बैग लूटने के दौरान चाकू से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था. इस मामले में पुलिस को कोई चश्मदीद नहीं मिला है, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में तीनों बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है.
दिल्ली में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बदमाश बेखौफ आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि 26 सितंबर की तड़के 4 बजे 3 युवक एक लड़के से सामान छीनने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका वो लड़का विरोध कर रहा है, लेकिन इस बीच लुटेरे उसे चाकू मार देते हैं जिससे उसकी मौत हो जाती है.
Delhi Police: Three arrested for stabbing a person to death, in Sagarpur yesterday.
— ANI (@ANI) September 27, 2019
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लुटेरे उस लड़के का काफी देर से पीछा कर रहे थे, और सुनसान रास्ता मिलने पर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं.
सागरपुर में हुआ था ब्लाइंड मर्डर केस
इससे पहले पिछले महीने दिल्ली पुलिस ने सागरपुर में ही हुए महिला के ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया था. पति अपनी पत्नी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलना चाहता था जब उसने मना किया तो पति ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मर्डर केस को सुलझाने की हर संभव कोशिश की और सोशल मीडिया के मदद से शख्स की पहचान हो पाई.
पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि पति ने ही पत्नी के गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या की वारदात छुपाने के लिए अपनी पत्नी की लाश को बोरी में बंद करके सागरपुर इलाके में फेंक दिया और दिल्ली से फरार हो गया.
कब थमेगी वारदात
दिल्ली में वारदात कम होने का नाम नहीं ले रही. लूटपाट, कत्ल आदि की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आखिर राजधानी दिल्ली में कब थमेगी वारदात.