दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि चलती बस में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोप पत्र तीन जनवरी को अदालत में पेश कर दिया जाएगा. इस मामले की पीड़िता का सिंगापुर के एक अस्पताल में शनिवार तड़के निधन हो गया.
विशेष पुलिस आयुक्त (विधि एवं व्यवस्था) धर्मेद्र कुमार ने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म मामले का आरोप पत्र तीन जनवरी को पेश कर दिया जाएगा. पीड़िता की मौत की सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने प्रारंभिक एफआईआर में हत्या और डकैती की धाराएं भी जोड़ दी. इससे पहले हत्या के प्रयास, अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म व अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
एक अधिकारी ने बताया कि हमने सभी सबूत जुटा लिए हैं और एक हजार पृष्ठों का आरोप पत्र तैयार किया है. आरोप पत्र में पुलिस ने सभी छह आरोपियों राम सिंह, उसके भाई मुकेश, विनय शर्मा, पवन गुप्ता और अक्षय ठाकुर की भूमिका स्पष्ट की है. सभी आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं. मामले में संलिप्त एक किशोर को बाल सुधार गृह भेजा गया है.