scorecardresearch
 

गैंगरेप: फरवरी के पहले हफ्ते में दाखिल होगी सप्लीमेंटरी चार्जशीट

दिल्ली गैंगरेप मामले में आज साकेत कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. आज आरोपियों के वकील को सभी कानूनी दस्तावेज़ सौंप दिए गए. हालांकि माना जा रहा था कि आज केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजे जाने पर फैसला हो जाएगा.

Advertisement
X

दिल्ली गैंगरेप मामले में आज साकेत कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. आज आरोपियों के वकील को सभी कानूनी दस्तावेज़ सौंप दिए गए. हालांकि माना जा रहा था कि गुरुवार को केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजे जाने पर फैसला हो जाएगा.

Advertisement

लेकिन फिलहाल मामले की अगली सुनवाई के लिए 21 जनवरी की तारीख तय की गई है. बहुत मुमकिन है कि उस दिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई का फैसला हो जाए. फिलहाल ये मामला मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में है और रोज़ाना सुनवाई शुरू होने से पहले इसे सेशन कोर्ट में भेजना होगा.

उधर, इस मामले में फॉरेंसिक एविडेंस जुटाने के सिलसिले में पुलिस ने सभी मुल्ज़िमों के दांतों के नमूने और तस्वीरें इकट्ठा की हैं. पुलिस ने पीड़ित लड़की के दांतों के नमूने भी लिए थे, ताकि इनके पैटर्न का अध्ययन किया जा सके और पीड़ित और आरोपियों के बीच हुई लड़ाई की बात और पुख्ता तरीके से साबित हो सके.

दिल्ली पुलिस इस सिलसिले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट फरवरी के पहले हफ्ते में दाखिल कर सकती है.

उधर वसंत विहार गैंगरेप केस में पीड़ित लड़की के पिता ने मांग की है कि उनकी बेटी को बहादुरी के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए.

Advertisement
Advertisement