scorecardresearch
 

दिल्ली पुलिस ने वापस ली 13 VIP की सुरक्षा, BJP-कांग्रेस नेता भी शामिल

दिल्ली पुलिस ने समीक्षा के बाद 13 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली है. इन सभी लोगों को एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी. जिनकी सुरक्षा हटाई गई है, उनमें पहला नाम आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन का है. इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी, बीजेपी सांसद रमेश कौशिक के अलावा दिल्ली के दो प्रमुख सचिव पी.के. त्रिपाठी और के.के. शर्मा भी शामिल हैं.

Advertisement
X
दिल्ली पुलिस ने वापस ली 13 लोगों की सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने वापस ली 13 लोगों की सुरक्षा

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने समीक्षा के बाद 13 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली है. इन सभी लोगों को एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी. जिनकी सुरक्षा हटाई गई है, उनमें पहला नाम आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन का है. इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी, बीजेपी सांसद रमेश कौशिक के अलावा दिल्ली के दो प्रमुख सचिव पी.के. त्रिपाठी और के.के. शर्मा भी शामिल हैं.

दरअसल दिल्ली पुलिस समय-समय पर विशिष्ट लोगों को प्रदान की गई सुरक्षा की समीक्षा करती है. समीक्षा में इन लोगों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं पाया गया. इसी के बाद ही इन 13 लोगों की सुरक्षा हटाने का फैसला लिया गया.

दिल्ली के पूर्व उप-राज्यपाल तेंजेद्र खन्ना समेत कई लोगों की सुरक्षा घटाई गई है. बताते चलें कि दिल्ली पुलिस के पास ऐसे 84 लोगों की सुरक्षा का जिम्मा था. 13 लोगों की सुरक्षा हटाने के बाद अब यह आंकड़ा 71 हो गया है.

Advertisement

इन लोगों की सुरक्षा ली गई वापसः

आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी

बीजेपी सांसद रमेश कौशिक

दिल्ली के दो पूर्व मुख्य सचिव पी.के. त्रिपाठी और के.के. शर्मा

दिल्ली पुलिस के पूर्व आयुक्त और संयुक्त आयुक्त

हर श्रेणी में होते हैं इतने जवान
वाई श्रेणी की सुरक्षा में संबंधित व्यक्ति को 11 जवानों का सुरक्षा कवच मिलता है. इसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं, जबकि एक्स कैटेगरी की सुरक्षा में 5 या 2 जवान शामिल होते हैं. इसी प्रकार जेड श्रेणी में 22 जवान सुरक्षा मुहैया कराते हैं, जिसमें 5 एनएसजी कमांडो के साथ पुलिस अधिकारी होते हैं. जेड प्लस सिक्‍योरिटी वाले लोगों की सुरक्षा में 36 जवानों को लगाया जाता है, जिसमें 10 से अधिक एनएसजी कमांडो और पुलिस अधिकारी शामिल होते हैं.

Advertisement
Advertisement