scorecardresearch
 

दिल्लीः कंडक्टर ने सामान ले जाने से मना किया तो पुलिसवालों ने की बेल्ट से पिटाई

दिल्ली के कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे पर दो पुलिस वालों ने बिना यात्री कुछ सामान बस में ले जाने से मना करने पर एक बस कंडक्टर की जमकर पिटाई की. पुलिस वालों ने उसे बेल्ट से पीटा. इस घटना के बाद कश्मीरी गेट से आने जाने वाली सभी बसों के कंडक्टर और बस ड्राइवर विरोध में सड़कों पर उतर गए. वे आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

Advertisement
X
इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है
इस मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है

Advertisement

दिल्ली के कश्मीरी गेट अंतरराज्यीय बस अड्डे पर दो पुलिस वालों ने बिना यात्री कुछ सामान बस में ले जाने से मना करने पर एक बस कंडक्टर की जमकर पिटाई की. पुलिस वालों ने उसे बेल्ट से पीटा. इस घटना के बाद कश्मीरी गेट से आने जाने वाली सभी बसों के कंडक्टर और बस ड्राइवर विरोध में सड़कों पर उतर गए. वे आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

बेल्ट से कंडक्टर की पिटाई
यह घटना बुधवार की सुबह सात बजे की है. दो पुलिसवालों ने कश्मीरी गेट से भिवानी जाने वाली एक बस को रोक कर एक पार्सल कंडक्टर को देकर उसे भिवानी में किसी को देने के लिए कहा. मगर नियमानुसार बिना यात्री के पार्सल को कंडक्टर ने बस में ले जाने से मना कर दिया. इस बात से वर्दीवाले इस कदर नाराज हो गए कि उन्होंने बेल्ट निकालकर कंडक्टर को पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

विरोध में लगाया जाम
इतना ही नहीं जब पीड़ित कंडक्टर ने इस घटना के बाद 100 नंबर पर पुलिस को कॉल किया तो कंडक्टर और ड्राइवर को पुलिस चौकी में ले जाकर भी पीटा गया. जैसे ही इस घटना की जानकारी बस अड्डे से आने जाने वाले कंडक्टरों और ड्राइवरों को मिली को वे पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग लेकर सड़क पर उतर आए और विरोध में जाम लगा दिया.

यात्री हुए परेशान
लगभग 4 घंटे तक चले इस ड्रामें से यात्री बेहाल हो गए. एक तो भीषण गर्मी ऊपर से बसों का जाम. इस वजह से यात्रियों को लगभग 5 घंटे तक परेशानी झेलनी पड़ी. बाद में किसी तरह से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. मगर बस अड्डे पर अभी भी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाई मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन जारी है.

Advertisement
Advertisement